Today Breaking News

गाजीपुर महिला कॉलेज में छात्राओं को शुरुआती 1000 दिनों के पोषण की जानकारी दी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1-7 सितंबर) के पहले दिन गाजीपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। गृह विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ. शिखा सिंह ने छात्राओं को पोषण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
डॉ. सिंह ने बताया कि गर्भाधान से लेकर 2 वर्ष तक के पहले 1000 दिन बच्चे के विकास में अहम होते हैं। इस दौरान सही पोषण बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को प्रभावित करता है। उन्होंने प्रोटीन, आयरन, जिंक, फोलेट, आयोडीन, ओमेगा-3 और विटामिन डी जैसे पोषक तत्वों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में छात्राओं की माहवारी और गर्भावस्था से जुड़ी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का विषय "बेहतर जीवन के लिए सही खाएं" रखा गया है। व्याख्यान में स्नातक और स्नातकोत्तर की कई छात्राएं शामिल हुईं।
 
 '