गाजीपुर में खाद्य बिभाग ने की कार्रवाई, 112 बोरी गेहूं का आटा सीज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान हाईवे पर मूविंग व्हीकल चेकिंग में 112 बोरी गेहूं का आटा सीज किया गया। विभाग ने कुल 21 नमूने संकलित किए, जिनमें से 4 संदिग्ध पाए गए और उन पर नोटिस जारी किया गया है।
सहायक आयुक्त खाद्य सेकंड, रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई लखनऊ के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश और जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर की गई। चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 'विजय गोल्ड आटा चक्की' ब्रांड का 112 बोरी गेहूं का आटा बरामद हुआ।
जांच में पाया गया कि आटे की वैधता अवधि (बिल्टी डेट बीफोर) समाप्त हो चुकी थी। संदिग्ध पाए जाने पर पूरी खेप को सीज कर दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 78 हजार रुपए है।
अभियान में शामिल 6 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम के दूसरे दल ने औड़िहार स्टेशन के पास मिठाई की दुकानों से भी नमूने लिए। इनमें छेना की मिठाई और गुलाब जामुन के सैंपल शामिल हैं।
सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ की लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह पूरी कार्रवाई हाईवे और सैदपुर तहसील क्षेत्र में की गई।