गाजीपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम पोखरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
खानपुर थाना क्षेत्र के नूरुद्दीनपुर गांव निवासी मुलायम यादव (22) अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खानपुर के अनौनी गांव निवासी आलोक राजभर (19) सैदपुर की ओर आ रहे थे। पोखरा मोड़ के पास दोनों की बाइकें तेज रफ्तार से टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकें क्षतिग्रस्त हो गईं और उन पर सवार मुलायम व आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने आलोक राजभर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुलायम यादव को प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आलोक की मौत की खबर सुनकर उनके पिता श्यामलाल और परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल पहुंचे। आलोक अपने तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे छोटे थे और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, आलोक के परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच चर्चा जारी है।