गाजीपुर साइबर सेल ने की कार्रवाई, फ्रॉड के 6.27 लाख रुपए पीड़ितों को कराए वापस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर साइबर सेल ने यूपीआई धोखाधड़ी के शिकार दो पीड़ितों के 6 लाख 27 हजार 125 रुपये सफलतापूर्वक वापस कराए हैं। यह राशि बुधवार को ऑनलाइन ठगी के बाद उनके खातों से निकाल ली गई थी।
गाजीपुर के बाकराबाद थाना कोतवाली निवासी राकेश कुमार और अमलेश कुमार इस धोखाधड़ी के शिकार हुए थे। घटना के तुरंत बाद, दोनों पीड़ितों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी सूचना दी, जिसके बाद साइबर सेल की टीम सक्रिय हो गई।
साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में कांस्टेबल शिवम सिंह, शुभम सिंह, विशाल सिंह और प्रेम शंकर सिंह की टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। टीम ने संबंधित बैंकों और यूपीआई सेवा प्रदाताओं से संपर्क स्थापित कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करवाया।
तकनीकी ट्रैकिंग और डिजिटल लेनदेन की गहन निगरानी के बाद, धोखाधड़ी की गई राशि का पता लगाया गया और उसे सफलतापूर्वक पीड़ितों के बैंक खातों में वापस जमा करा दिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने साइबर सेल के इस प्रयास की सराहना करते हुए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में ऑनलाइन ठगी की हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें और सतर्क रहें।