स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम नाकाफी, कई यात्री दरवाजे पर बैठकर घर पहुंचे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. डाला छठ पर ट्रेनों में यात्रा करने को लेकर भीड़ उमड़ रही है। हालांकि यात्रियों को सहूलियत देने के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि रेलवे प्रशासन का यह इंतजाम उमड़ती भीड़ के सामने नाकाफी साबित हो रही है।
![]() |
| ट्रेन के सामान्य डिब्बे में भीड़ की वजह से गमछे से झूला बनाकर उसमें यात्रा करता यात्री। |
स्थिति यह है कि लोग जान हथेली पर रखकर लोग गेट पर खड़े होकर यात्रा करने को मजबूर हैं। लोक आस्था का महापर्व डाला छठ को अपने घर पर मनाने के लिए परदेसी लगातार लौट रहे हैं। सूरत, पंजाब, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता आदि जगहों से लोग घर आ रहे हैं। बेरोजगारी के कारण जिले के काफी लोग बड़े महानगरों व गैर प्रदेशों में कार्य करते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग निजी कंपनियों में काम करते हैं। कुछ लोग रेहड़ी व ठेले पर खुद का व्यवसाय भी करते हैं।
डाला छठ के पर्व पर अधिकांश लोग घर वापस लौट रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ से रेलवे प्रशासन की व्यवस्था चरमरा गई है। आरक्षित टिकट नहीं मिल पाने के कारण लोग जनरल कोच में ठूंसकर यात्रा कर रहे हैं। कोई गेट पर खड़ा होकर तो कोई शौचालय के पास बैठकर यात्रा कर रहा है।
