Today Breaking News

गाजीपुर में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की कासिमाबाद पुलिस ने शुक्रवार देर शाम महिलाओं और बालिकाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक मोहम्मद अतहर अपनी टीम के साथ कासिमाबाद चौराहे के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने अनीश कुमार पुत्र हरेन्द्र राम, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना बरेसर को महिलाओं और बालिकाओं पर अश्लील गाने बजाते और टिप्पणी करते हुए पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाना कासिमाबाद में मामला दर्ज किया है।

इसी क्रम में उपनिरीक्षक उमाशंकर सरोज और उनकी टीम ने बैंक ऑफ इंडिया, सुकहा के पास से वैभव पुत्र बृजेश श्रीवास्तव, निवासी ग्राम सलेमपुर, थाना बरेसर को गिरफ्तार किया। वैभव पर भी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। उसके खिलाफ बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद अतहर और उपनिरीक्षक उमाशंकर सरोज अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल थे।
 
 '