Today Breaking News

गाजीपुर में पागल कुत्ते का हमला, दो बच्चों समेत छह लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के भीतरी गांव में एक पागल कुत्ते ने दो बच्चों समेत छह लोगों को घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना सैदपुर के भीतरी गांव की है। तीन वर्षीय इकरा अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक पागल कुत्ते ने उसके चेहरे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर कुत्ता वहां से भाग निकला। कुछ दूर आगे जाकर कुत्ते ने टिंकू खान के छह वर्षीय बेटे रेहान खान पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया।

इसके बाद भी कुत्ते का हमला जारी रहा। उसने बस्ती के चार अन्य लोगों और कुछ जानवरों को भी निशाना बनाया, जिससे वे भी घायल हो गए।

घायल इकरा के पिता सलाउद्दीन ने बताया कि उन्हें जिला अस्पताल में बाहर से महंगी दवा खरीदनी पड़ी, क्योंकि वहां एंटी-रेबीज वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। हालांकि, सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट विपिन सिंह ने स्पष्ट किया कि बच्ची को एंटी-रेबीज वैक्सीन लगा दी गई थी। उन्होंने बताया कि सिर और चेहरे पर कुत्ते के काटने की स्थिति गंभीर होती है, जिसमें एंटी-रेबीज वैक्सीन के साथ एंटी-रेबीज सीरम की भी आवश्यकता होती है। इसी कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया था।

विशेषज्ञों के अनुसार, इन दिनों कुत्तों का मेटिंग सीजन चल रहा है। इस दौरान उनमें टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे वे अधिक आक्रामक हो जाते हैं। यही वजह है कि हाल के दिनों में कुत्तों के हमले के अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
 
 '