गाजीपुर में नई बाइक लेकर लौट रहे भाइयों पर हमला, एक गंभीर घायल; पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में नई बाइक खरीदकर घर लौट रहे तीन भाइयों पर हमला हुआ है। वायरलेस मोड़ के पास दो बाइकों पर सवार छह अज्ञात युवकों ने उन्हें डंडों से पीटा, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और बुधवार सुबह तीनों घायल भाइयों, धर्मेंद्र, राजू और अजय को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
महना कला खुर्द गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वे अपने भाइयों राजू और अजय के साथ हीरो एजेंसी से नई बाइक लेकर घर जा रहे थे। वायरलेस मोड़ पर पान खाने के लिए रुके, तभी दो बाइकों पर सवार छह अज्ञात युवक वहां पहुंचे। उन्होंने राजू को गाली देना शुरू कर दिया और जब राजू ने विरोध किया, तो उसे डंडों से पीटने लगे।
कुछ दूरी पर खड़ा छोटा भाई अजय भी दौड़कर पहुंचा, तो हमलावरों ने उसे भी पीटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर धर्मेंद्र भी वहां पहुंचे, तो उन पर भी हमला किया गया। हमलावर भागने लगे, लेकिन धर्मेंद्र ने एक युवक को पकड़ने की कोशिश की। हालांकि, वे बाइक छोड़कर तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद बाइक को थाने ले गई। धर्मेंद्र ने यह भी बताया कि 10 अक्टूबर को उनकी एक बाइक सेवराई तहसील से चोरी हो गई थी, जिसकी रिपोर्ट गहमर थाने में दर्ज है। थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि घायल भाइयों का मेडिकल कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
