गाजीपुर में सड़क हादसा, एक युवती की मौत; दो घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र स्थित गदनपुर चट्टी पर मंगलवार की दोपहर लगभग को एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवती बिपाशा राजभर की मौत हो गई। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो अन्य लोग, आर्यन कुमार और प्रतिमा राजभर, घायल हो गए।
मृतका बिपाशा राजभर (20) पुत्री संजय राजभर सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुरा गांव की निवासी थीं। स्कूटी जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र अंतर्गत कछवन गांव निवासी आर्यन कुमार (21) पुत्र चंद्रशेखर चला रहा था। उसके पीछे खानपुर के गोरख गांव निवासी प्रतिमा राजभर (20) पुत्री शशिकांत और सबसे पीछे बिपाशा राजभर बैठी थीं।
यह हादसा एक खाली ट्रैक्टर से स्कूटी की टक्कर के कारण हुआ। बिपाशा अपनी बुआ जिज्ञा राजभर के बेटे आर्यन के साथ स्कूटी से जा रही थीं, और उनकी सहेली प्रतिमा राजभर भी उनके साथ थीं। वे सभी छठ के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।
घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
