गाजीपुर में हमीद सेतु फिर जगमगाया, कई दिनों से बंद 64 स्ट्रीट लाइटें जलीं
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के वीर अब्दुल हमीद सेतु पर लंबे समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटें फिर से जल उठी हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा लगभग 6 लाख रुपये की लागत से लगाई गई 64 लाइटें अब रोशन हो गई हैं।
इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया। तत्परता दिखाते हुए सभी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाई गई।
पुल पर रात के समय आवाजाही करने वाले यात्रियों को अब राहत मिली है। वीर अब्दुल हमीद सेतु गाजीपुर जनपद की एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो गंगा नदी पर बना है और पूर्वांचल को जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है।
अंधेरे में डूबे रहने के कारण यह मार्ग यात्रियों के लिए जोखिमभरा बन गया था। लाइटें फिर से चमकने के बाद स्थानीय नागरिकों ने NHAI और प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस रोशनी ने न सिर्फ सुरक्षा बढ़ाई है, बल्कि पुल को भी उजाला दिया है।
