Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर-गाजीपुर रेलवे लाइन पर मंगलवार शाम एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के रावल गांव के पास हुई। मृतक की पहचान रस्तीपुर गांव निवासी 20 वर्षीय विनय राम पुत्र संजय राम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद उनमें शोक छा गया।

मंगलवार शाम गाजीपुर से वाराणसी जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव देखा। उन्होंने तुरंत सैदपुर पुलिस को सूचित किया। पुलिस को शव के पास से एक मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मिला, जिससे युवक की पहचान संभव हो पाई।

यह दुर्घटना सुनसान ग्रामीण इलाके में हुई, जो युवक के घर से करीब 5 किलोमीटर दूर है। ग्रामीण इसे आत्महत्या मान रहे हैं। हालांकि, मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि विनय कब घर से निकला और किन परिस्थितियों में इस दुर्घटना का शिकार हुआ। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
 
 '