गाजीपुर में छठ पर्व पर नदी में डूबा युवक, पत्नी के साथ ससुराल गया था, नहाते समय डूबा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी संदीप कुमार (27) की छठ पर्व पर नदी में डूब गया। वह अपनी पत्नी ज्योति के साथ कैमूर जनपद के नुआंव थाना क्षेत्र के अखनी गांव स्थित ससुराल छठ पर्व मनाने गया था।
सोमवार की शाम अर्घ्य देने के बाद संदीप कर्मनाशा नदी में स्नान करने लगा । इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गया। पत्नी ज्योति ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक संदीप पानी की गहराई में समा चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही बक्सर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम नदी में खोजबीन शुरू की, लेकिन मंगलवार तक भी संदीप का कोई पता नहीं चल सका। नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
संदीप तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनकी शादी वर्ष 2023 में अखनी गांव की ज्योति से हुई थी। एक वर्षीय पुत्र के साथ अब पूरा परिवार गम में डूबा है। पचोखर और अखनी दोनों गांवों में इस हादसे से शोक की लहर व्याप्त है।
