Today Breaking News

गाजीपुर में छठ पर व्रतियों ने दिया अर्घ्य, प्रशासन मुस्तैद रहा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ पर सोमवार शाम व्रती महिलाओं ने गंगा घाटों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। पूरे जिले में श्रद्धा और पवित्रता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
पारंपरिक छठ गीतों की गूंज और पूजा की थालियों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। चार दिवसीय यह महापर्व मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न होगा।

गाजीपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक छठ पर्व को लेकर उत्साह और श्रद्धा का अनूठा नजारा दिखा। गंगा, गोंड, मनिहारी सहित अन्य प्रमुख घाटों पर महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूजा-अर्चना की।

व्रती महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। घाटों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था, वहीं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी गई।

श्रद्धालुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए महिला कांस्टेबलों की विशेष तैनाती की गई थी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वयं नाव से गंगा में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रशासनिक निगरानी और बेहतर प्रबंधन के कारण जिले के किसी भी हिस्से से कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। छठ पर्व का यह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन गाजीपुर में आस्था और अनुशासन का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।
 
 '