Today Breaking News

सीएम योगी आदित्यनाथ आज गाजीपुर आएंगे, हथियाराम मठ में करेंगे पूजा-अर्चना और संवाद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गाजीपुर का दौरा करेंगे। वे प्राचीन सिद्धपीठ हथियाराम मठ और भुड़कुड़ा मठ जाएंगे। इस दौरान वे पूजा-अर्चना करेंगे और प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे।
हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे के बाद मठ पहुंचेंगे। यहां वे 900 साल पुरानी बुढ़िया माई (दुर्गा जी) की पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री लगभग डेढ़ घंटे तक मठ में रुकेंगे और प्रबुद्ध जनों से भी संवाद करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भुड़कुड़ा मठ जाएंगे। वहां वे स्वर्गीय बाबा रामाश्रय दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आज एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जखनियां विधायक बेदीराम, डीएम अविनाश कुमार, एसपी इरज राजा और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सहित राजस्व विभाग व पुलिसकर्मी तैयारियों का जायजा लेने मौजूद रहे। एसपी सिटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।
 
 '