गाजीपुर में ऑपरेशन सतर्क के तहत 32 लीटर शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) दिलदारनगर की संयुक्त टीम ने "ऑपरेशन सतर्क" के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत शराब तस्करी में लिप्त 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से कुल 32.190 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। यह कार्रवाई बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन जांच अभियान का हिस्सा थी। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा के निर्देशन में उप निरीक्षक ऋषिकेश राय शर्मा, आरक्षी सुमेश केशरी और आरक्षी हरिशंकर सिंह की टीम ने ट्रेन संख्या 13240 (कोटा-पटना एक्सप्रेस) की साधारण बोगी की चेकिंग की।
कुछमन और धीना स्टेशन के बीच तीन व्यक्तियों को अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया। बाद में जमानिया स्टेशन पर जीआरपी के सहयोग से उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद, ट्रेन संख्या 12488 डीएन की चेकिंग के दौरान दो और तस्कर पकड़े गए।
पांचों अभियुक्तों के पास से कुल 32.190 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹21,360 आंकी गई है। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक गणेश सिंह राणा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।