Today Breaking News

गाजीपुर में फांसी के फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर मठिया गांव में एक विवाहिता का शव उसके घर के कमरे में लटका मिला। मृतका की पहचान 35 वर्षीय सिंपल देवी, पत्नी राजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार, सिंपल देवी के 5 वर्षीय पुत्र मंजीत और 4 वर्षीय पुत्री शिवांगी के चीखने-चिल्लाने पर लोग घर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि सिंपल देवी सीमेंट शीट की छत से रॉड के सहारे बेडशीट के फंदे से लटकी हुई थीं।

सिंपल देवी का पति राजेश एक ट्रक ड्राइवर है और वह हैदराबाद में रहता है। सिंपल अपने दोनों बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती थी। उसकी सास सोनमती देवी बगल के दूसरे घर में अलग रहती हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में सास सोनमती देवी ने बताया कि बहू और पति अलग-अलग रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक चालक पति पिछले पांच-छह महीने से घर नहीं आया था। प्रारंभिक जांच में यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि पति से मोबाइल पर हुए विवाद के बाद सिंपल ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
 
 '