गाजीपुर में कोचिंग टीचर पर नाबालिग से रेप और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप, पुलिस ने गिरफ्तार किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक कोचिंग टीचर पर नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले का है। पुलिस को मिली तहरीर के अनुसार, इसी मोहल्ले का निवासी ओम प्रकाश श्रीवास्तव (लगभग 64 वर्ष), जो बच्चों को कोचिंग पढ़ाता था, उसने अपने पास पढ़ने आने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ पढ़ाई के बहाने दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया।
शिकायत के आधार पर, थाना कोतवाली में आरोपी ओम प्रकाश श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय राम चन्द्र प्रसाद के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 778/2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) की धारा 5M/6 के तहत पंजीकृत किया गया।
विवेचना के दौरान, आरोपी ओम प्रकाश श्रीवास्तव को 08 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1:15 बजे मालगोदाम रोड रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह ट्यूशन पढ़ाने के दौरान लड़कियों के प्रति गलत भावनाएं रखता था और उनके साथ अश्लील हरकतें करता था। वह उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें धमकी भी देता था। पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।