गाजीपुर में मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात में बुधवार रात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान शातिर नकबजन जाफर हुसैन (38) गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, थानाध्यक्ष सादात और उनकी टीम 'मिशन शक्ति 5.0' अभियान के तहत क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी चोरी की घटना को अंजाम देने के इरादे से इलाके में मौजूद है। पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने पर जाफर हुसैन ने टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल जाफर हुसैन को तुरंत सीएचसी सादात भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। जाफर हुसैन पर गाजीपुर, आजमगढ़ और महाराजगंज जिलों में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आयुध अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट और चोरी से संबंधित मामले शामिल हैं। हाल ही में सादात थाने में भी उसके खिलाफ बीएनएस और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सादात वागीश विक्रम सिंह, चौकी प्रभारी मखदूमपुर उपनिरीक्षक अविनाशमणि तिवारी और मिशन शक्ति टीम के सदस्य शामिल थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
