गाजीपुर कोतवाली में पहली बार हुआ कन्या पूजन, एसपी ने कराया भंडारा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर बुधवार को एक अनूठी पहल की गई। गाजीपुर पुलिस ने पहली बार सदर कोतवाली परिसर में कन्या पूजन का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ और सीओ सिटी शेखर सेंगर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने 21 कन्याओं के पैर धोकर उनका विधिविधान से पूजन किया। उन्हें भोजन कराने के साथ-साथ चुनरी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कन्याओं को उपहार स्वरूप नगद राशि भी भेंट की गई।
इस आयोजन में सदर कोतवाल दीनदयाल पांडेय सहित कोतवाली के अन्य पुलिस अधिकारी और जवान भी शामिल हुए। कन्या पूजन के उपरांत कोतवाली परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थित कन्याओं को भोजन कराया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन और भंडारा एक पुरानी परंपरा है। उन्होंने कहा कि इस बार यह आयोजन पुलिस परिवार की ओर से कोतवाली परिसर में किया गया।
