गाजीपुर कामाख्या धाम में नवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तों ने किए दर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल के प्रसिद्ध देवी शक्तिपीठ मां कामाख्या धाम में नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की आधा किलोमीटर लंबी कतारें लग रही हैं। सुबह आरती के बाद मंदिर के कपाट खुलते ही देर शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है।
गाजीपुर जनपद के गहमर स्थित इस धाम पर स्थानीय क्षेत्रों के साथ-साथ बिहार प्रांत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि के अलावा भी यहां साल भर भक्तों की भीड़ रहती है। मंदिर समिति द्वारा श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गहमर पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ जगह-जगह तैनात है। मंदिर के महंत आकाश राज तिवारी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला जारी है। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद मां कामाख्या अवश्य पूरी करती हैं।
गहमर गांव से करीब 10,000 से अधिक सैनिक देश की सुरक्षा में विभिन्न सुरक्षा कोर में तैनात हैं। स्थानीय सामाजिक मान्यता के अनुसार, मां कामाख्या देवी की कृपा से आज तक किसी सैनिक को कोई क्षति नहीं हुई है। मां कामाख्या को लेकर लोगों में अटूट आस्था और विश्वास है। यह सिकरवार वंश की कुलदेवी भी हैं।
