Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश को पैर में लगी गोली, लूट का पैसा बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रामपुर मांझा थाना पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की। ₹25 हजार के इनामी बदमाश सोनू चौधरी को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर ₹5.45 लाख की लूट का आरोप था।
पुलिस ने उसके पास से लूट के ₹60 हजार नकद, एक तमंचा .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी देवकली भेजा गया।

यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय और उनकी टीम द्वारा मिशन शक्ति 5.0 तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूट में वांछित आरोपी जेवल से पियरी की ओर जा रहा है।

पुलिस टीम ने रद्दीपुर गांव के पास घेराबंदी की। आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा के लिए की गई फायरिंग में बदमाश सोनू चौधरी के पैर में गोली लग गई।

गिरफ्तार बदमाश सोनू चौधरी सरौली, थाना करंडा, जनपद गाजीपुर का निवासी है। उस पर पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
 '