Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर भदौरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के पास आज दोपहर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी दिलदारनगर को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

ग्रामीणों ने मृतक की पहचान सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत शेरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय गूगा पुत्र अर्जुन के रूप में की। बताया गया कि वह रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए थे।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया। दिलदारनगर जीआरपी चौकी प्रभारी जयदंत सिंह ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '