गाजीपुर में छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी दिव्यांग टेलर गिरफ्तार, भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र में 11 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी 38 वर्षीय दिव्यांग टेलर को पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने आज शनिवार को आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर दबोचा। वह कहीं भागने की फिराक में था। आरोपी दिव्यांग है और कपड़े सिलने का काम करता है। वह तीन बच्चों का पिता है।
पीड़ित किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार देर शाम आरोपी उसकी 11 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। पुत्री गांव के ही परिषदीय स्कूल में कक्षा चार की छात्रा है।
मां के अनुसार, आरोपी ने उसकी पुत्री को 500 रुपए दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने किशोरी को धमकी दी कि यदि उसने घर या पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा।
पीड़ित किशोरी रोते हुए घर आई और अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद मां अपनी पुत्री को लेकर सीधे थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि पीड़ित किशोरी की माँ की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, पीड़ित किशोरी को मेडिकल जांच के लिए गाजीपुर भेजा गया है।