गाजीपुर में PCS, ACF-RFO परीक्षा आज, 25 केंद्रों पर 10,872 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रविवार को पीसीएस और एसीएफ-आरएफओ परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले में कुल 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10,872 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 25 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट और 25 केंद्र व्यवस्थापकों सहित लगभग 2500 कर्मियों की तैनाती की गई है।
एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि शासन की ओर से चार प्रकार के प्रश्नपत्र तैयार किए गए हैं। यदि प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका होती है, तो वैकल्पिक प्रश्नपत्र का उपयोग किया जाएगा। परीक्षा समाप्त होने से आधा घंटा पहले किसी भी अभ्यर्थी को कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे परीक्षा की लगातार निगरानी की जा सकेगी और यह पूरी तरह निष्पक्ष माहौल में संपन्न होगी।