Today Breaking News

मुख्तार का करीबी शादाब उर्फ डंपी गिरफ्तार, BSNL में करोड़ों की हेराफेरी की थी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले शादाब उर्फ डंपी को गिरफ्तार किया है। डंपी करोड़ों रुपये के बीएसएनएल डीजल घोटाले का कथित मास्टरमाइंड है और लंबे समय से वांछित था। लखनऊ पुलिस ने उसे मुंबई से लखनऊ पहुंचने पर हिरासत में लिया।
जांच एजेंसियों के अनुसार, शादाब उर्फ डंपी गैंग आईएस 191 का एक प्रमुख सदस्य है। उस पर बीएसएनएल विभाग में हुए बहुचर्चित डीजल घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ईडी और पुलिस दोनों उसकी तलाश कर रही थीं।

डंपी ने कथित तौर पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर बीएसएनएल टावरों को डीजल आपूर्ति का ठेका जबरन हासिल किया था। इस टेंडर के माध्यम से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई। इस घोटाले में नगर क्षेत्र निवासी इमरान नामक युवक भी उसका सहयोगी बताया जाता है, जिसने मुख्तार अंसारी और डंपी के प्रभाव से विभाग में अपनी पहुंच बनाई थी।

दो साल पहले शुरू हुई थी जांच लगभग दो साल पहले, ईडी प्रयागराज ने इस घोटाले की जांच शुरू की थी और बीएसएनएल विभाग से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। घोटाला उजागर होने के बाद डंपी देश छोड़कर दुबई भाग गया था।

हाल ही में पुलिस को उसके भारत लौटने की सूचना मिली थी। मुंबई से लखनऊ पहुंचने की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी से बीएसएनएल विभाग में हुए इस करोड़ों के डीजल घोटाले की कई परतें खुलने की संभावना है।

कई और नाम आ सकते हैं सामने सूत्रों के मुताबिक, डंपी से पूछताछ के बाद कई विभागीय अधिकारी और मुख्तार गैंग से जुड़े अन्य नामचीन चेहरे जांच के दायरे में आ सकते हैं। ईडी ने पहले भी विभागीय अधिकारियों से पूछताछ कर दस्तावेज तलब किए थे, और अब डंपी की गिरफ्तारी से इस घोटाले से जुड़े कई बड़े नामों के सामने आने की उम्मीद है।
 
 '