गाजीपुर में दुर्गा पूजा की धूम, पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देर रात तक दर्शन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में शारदीय नवरात्र की सप्तमी से दुर्गा पूजा की धूम शुरू हो गई। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोले गए। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात तक सड़कों पर जाम जैसी स्थिति बनी रही।
शहर से लेकर गांव तक 460 से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल रंग-बिरंगी रोशनियों और सजावट से जगमगा उठे। आकर्षक पंडाल और मां की भव्य प्रतिमाओं ने भक्तों का मन मोह लिया। ग्रामीण इलाकों में भी पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
प्रतिमाओं के पट खुलते ही देवी मंत्रों और जयकारों से वातावरण गूंज उठा। ढोल-ताशों के साथ की गई आरती में भारी भीड़ शामिल हुई। मिश्रबाजार, लाल दरवाजा, सकलेनाबाद, लंका, स्टेशन, पीरनगर और गोराबाजार समेत कई इलाकों में मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के पट खोले गए। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मुहम्मदाबाद, जमानिया, कासिमाबाद, सैदपुर, जखनिया, देवकली समेत ग्रामीण क्षेत्रों के पंडालों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी। हर जगह देवी-पूजन और भक्ति का उत्साह चरम पर दिखा। गाजीपुर का पूरा इलाका इन दिनों दुर्गोत्सव की छटा में डूबा है।
