गाजीपुर में साइबर क्राइम थाने ने ठगी के 8 लाख रुपये वापस कराए, 16 लाख की हुई थी धोखाधड़ी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर साइबर क्राइम थाने ने नौकरी दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के एक मामले में पीड़ित के 8 लाख रुपये वापस कराए हैं। पीड़ित से कुल 16 लाख 5 हजार रुपये की ठगी की गई थी।
यह मामला 4 फरवरी, 2025 को सामने आया था, जब दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पतारी निवासी रमेश यादव पुत्र स्वर्गीय राजदेव यादव के साथ साइबर धोखाधड़ी हुई। उन्हें नौकरी का झांसा देकर यह बड़ी रकम ठगी गई थी।
पीड़ित की शिकायत के आधार पर, साइबर क्राइम थाना गाजीपुर में मु0अ0सं0 05/2025, धारा 419, 420, 406, 506 भारतीय दंड संहिता और 66 डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे रिफंड अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर (नोडल साइबर) और पुलिस उपाधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विवेचना के दौरान 8 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस करवा दिए।
