छठ पूजा की तैयारी को लेकर डीएम का निरीक्षण, गाजीपुर में 383 घाटों पर होंगे छठ पूजन कार्यक्रम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला प्रशासन आगामी छठ पर्व को लेकर पूरी तरह अलर्ट है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने मंगलवार को जिले के कई गंगा घाटों का निरीक्षण किया। इसमें जमानिया का बलुआ गंगा घाट प्रमुख रूप से शामिल था। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और आवागमन मार्गों की दुरुस्ती के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति चौरसिया, नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिले में इस वर्ष छठ पूजा 383 से अधिक घाटों और तालाबों पर आयोजित की जाएगी। इनमें गाजीपुर नगर क्षेत्र के 34 प्रमुख गंगा घाट शामिल हैं, जहां हर साल हजारों श्रद्धालु उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी नदियों और तालाबों के किनारे बने अस्थायी घाटों पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं।
प्रशासन ने सभी प्रमुख घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती, स्वच्छता और गोताखोर दल की व्यवस्था के निर्देश जारी किए हैं। नगर निकायों को घाटों पर नियमित सफाई और कचरा निस्तारण के लिए अलर्ट किया गया है। पुलिस विभाग ने भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की तैयारी की है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे श्रद्धा के साथ पर्व मनाएं और जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
 

 
 
 
 
