छठ पूजा विशेष ट्रेनें बलिया, गाजीपुर सिटी और बनारस के रास्ते से चलेंगी, परिचालन शुरू
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इनमें दो महत्वपूर्ण ट्रेनें गाजीपुर सिटी स्टेशन से होकर गुजरेंगी, जिससे जिले के यात्रियों को अपने घरों तक पहुंचने में बड़ी सुविधा मिलेगी।
07651 जलना–छपरा पूजा विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर को रात 11:35 बजे छपरा से रवाना होगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर सिटी और बनारस के रास्ते चलेगी। इसी तरह, 05048 कोलकाता–बनारस विशेष गाड़ी भी 22 अक्टूबर को सुबह 8:25 बजे कोलकाता से प्रस्थान करेगी। यह छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी और वाराणसी होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।
छठ पर्व को देखते हुए, रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर सिटी, बनारस और छपरा स्टेशनों पर विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इनमें अस्थायी यात्री आश्रय स्थल, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टिकटिंग और जन-सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, आरपीएफ जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त, स्टेशनों को वाहन मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है, ताकि यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।
