Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को एक श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह पुलिस लाइन गाजीपुर स्थित शहीद स्मृति स्थल पर हुआ, जिसमें राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शहीद पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को नमन किया। उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसपी ने कहा कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले जवानों की गाथाएं हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों की जनता की सुरक्षा और राष्ट्र की अखंडता के प्रति समर्पण की सराहना की। एसपी ने कहा कि इन जवानों की शहादत पुलिस परिवार के लिए गौरव का विषय है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, सहित पुलिस विभाग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पूरा परिसर देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत रहा।
 
 '