Today Breaking News

गाजीपुर में गौकशी के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पुलिस ने गौकशी के मामले में फरार चल रहे दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भक्सी निवासी मुकेश यादव (27 वर्ष) पुत्र शिवदरस यादव और भरवलियां निवासी काजू यादव (20 वर्ष) पुत्र राम प्यारे सिंह यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें भक्सी नहर पुलिया और ताड़ीघाट पुलिया के पास से पकड़ा। इन पर थाना दिलदारनगर में मुकदमा संख्या 195/25, धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज ।

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन (BR 01 GP 9077) और तीन गोवंश बरामद किए हैं। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस टीम में उपनिरीक्षक हरिमाधव पांडेय, हेड कॉन्स्टेबल गौरव कुमार, कॉन्स्टेबल उमर, सुमित सोनी और लखपति शामिल थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '