Today Breaking News

गाजीपुर DM-SP ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में छठ महापर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने रविवार को नरवा घाट का निरीक्षण किया।
यह घाट सेवराई तहसील के गहमर में स्थित है और जिले के सबसे बड़े छठ घाटों में शामिल है। दोनों अधिकारियों ने घाट की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व सुविधा में लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति की समीक्षा की।

उन्होंने गोताखोरों और नाविकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक प्रमुख घाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम, एम्बुलेंस और कंट्रोल रूम या खोया-पाया केंद्र अनिवार्य रूप से स्थापित किए जाएं।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि घाटों तक जाने वाले मार्ग गड्ढामुक्त हों, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि घाटों के आसपास किसी भी प्रकार की दुकानें या ठेले न लगाए जाएं, जिससे भीड़ और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।

पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और महिला आरक्षियों की तैनाती के आदेश दिए। एसपी ने श्रद्धालुओं से गहरे पानी में न जाने और पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सेवराई, क्षेत्राधिकारी जमानियां और ग्राम प्रधान गहमर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रशासन ने दावा किया है कि इस बार छठ पर्व पर जिले के सभी घाटों पर सुरक्षा, सफाई और रोशनी की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।
 
 '