गाजीपुर अर्घ्य देते समय पोखर में युवक डूबा, गोताखोरों द्वारा तलाश जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात स्थित शिशुआपार गांव में छठ पूजा के दौरान एक युवक पोखर में डूब गया। सरदरपुर निवासी विनोद यादव (30) संध्या अर्घ्य देते समय गहरे पानी में चले गए। घटना के बाद से उनकी तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अर्घ्य देते समय विनोद यादव का पैर फिसल गया, जिससे वह पोखर के गहरे पानी में डूब गए। युवक के डूबते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलने पर जखनियां के उप जिलाधिकारी अतुल कुमार और सादात थानाध्यक्ष बागिस विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोरों और जाल की व्यवस्था की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक विनोद यादव का पता नहीं चल पाया था। गोताखोर पोखर में जगह-जगह जाल लगाकर और गोता लगाकर युवक की तलाश कर रहे हैं।
