Today Breaking News

गाजीपुर दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर NSA लगा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में 21 मार्च 2025 को हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त मेराज पुत्र कासिम पर जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह कार्रवाई घटना की गंभीरता और क्षेत्र में फैले भय व तनाव को देखते हुए की गई है। इस हत्याकांड में मलदहिया बगीचा के पास अनुराग सिंह और अमन चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर मुख्य अभियुक्त मेराज और उसके साथी अंकित सोनकर को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में अप्रैल 2025 में अफताब उर्फ गुड्डू, इकरार और साहिल उर्फ बिल्लू को भी गिरफ्तार किया गया। इस जघन्य वारदात के बाद खानपुर क्षेत्र के उचौरी गांव में दहशत का माहौल बन गया था, जिसके चलते बाजार, स्कूल और कॉलेज तक बंद हो गए थे।

पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में लगातार गश्त कर शांति व्यवस्था बहाल करने और लोगों में कानून पर भरोसा कायम करने का प्रयास किया। आरोपित मेराज पर पहले से ही दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराएं शामिल हैं। अब उसके खिलाफ NSA के तहत यह कठोर कार्रवाई की गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लग सके।

 
 '