Today Breaking News

गाजीपुर में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक, देसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार सुबह उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सेवराई मनियां सड़क पर परेमन शाह के पोखरा के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया।

पूछताछ में वे मोटरसाइकिल के वैध कागजात नहीं दिखा पाए। तलाशी लेने पर एक युवक के पास से देसी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस मिले, जबकि दूसरे के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लालू चौहान (25), पुत्र रामप्रवेश चौहान, निवासी नुवांव, कैमूर, बिहार और जमील फारुकी (20), पुत्र फिरोज फारुकी, निवासी अखलासपुर, कैमूर, बिहार के रूप में हुई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
 
 '