गाजीपुर में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, कई फर्जी सेंटर सील
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में स्वास्थ्य विभाग ने मरदह बाजार में अवैध क्लीनिकों और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई की। एडिशनल सीएमओ डॉ. रामकुमार के नेतृत्व में शुक्रवार दोपहर हुई छापेमारी से बाजार में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई झोलाछाप डॉक्टर और अवैध सेंटर संचालक मौके से फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान कई एक्सरे, पैथोलॉजी और निजी चिकित्सालयों की जांच की गई। अधिकांश क्लीनिकों पर न तो डॉक्टर मौजूद थे और न ही उनके पास रजिस्ट्रेशन के वैध कागजात थे। कार्रवाई की भनक लगते ही कई संचालकों ने अपने शटर गिरा दिए।
टीम ने पोस्ट ऑफिस के पास स्थित राजेंद्र डायग्नोस्टिक सेंटर और चाइल्ड केयर सेंटर में गंभीर अनियमितताएं पाईं। दोनों के संचालकों को नोटिस जारी कर पांच दिन के भीतर रजिस्ट्रेशन और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ स्वास्थ्य विभाग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, मरदह-कासिमाबाद बाईपास स्थित महिला क्लीनिक सेंटर और खुशी डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी कार्रवाई हुई। जांच में सामने आया कि एक सेंटर ने किसी अन्य डॉक्टर के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसकी उस डॉक्टर को जानकारी भी नहीं थी। यहां एक पूर्व वरिष्ठ उपचारिका बिना अनुमति के अस्पताल और मेडिकल स्टोर चला रही थी।
लगभग तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के बाद मरदह और आसपास के निजी अस्पताल संचालकों में दहशत फैल गई। कई संचालकों ने अपने बोर्ड तक हटाने शुरू कर दिए। एडिशनल सीएमओ डॉ. रामकुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में निजी अस्पतालों, अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटरों की सघन जांच की जा रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।