गाजीपुर में तेज बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी; 24 डिग्री पहुंचा तापमान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार को हुई तेज बारिश से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव आया है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के बाद, गुरुवार सुबह से ही शहर और आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए रहे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बारिश के बाद दिन का तापमान गिरकर लगभग 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट बताती है कि बंगाल की खाड़ी में बने एक निम्न दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। इसी मौसमी प्रणाली के प्रभाव से गाजीपुर और आसपास के जनपदों में भी वर्षा की संभावना बनी हुई है। विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा और बादल छाए रहने का अनुमान जताया है।
इस बारिश का असर जिले के जनजीवन पर भी स्पष्ट रूप से दिख रहा है। तेज वर्षा के कारण कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है। लगातार हो रही वर्षा और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने किसानों और आम लोगों को अगले एक-दो दिन तक मौसम की ताजा जानकारी पर ध्यान रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
