ग़ाज़ीपुर में दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने पैर पर मारी गोली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में स्वाट टीम और मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।
इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी की बोलेरो बरामद की है।
यह घटना 'मिशन शक्ति 5.0' और आगामी त्योहारों के मद्देनजर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हुई। प्रभारी स्वाट टीम और मुहम्मदाबाद के प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर अपनी टीम के साथ सलेमपुर मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की एक बोलेरो चितबड़ागांव, बलिया से गाजीपुर की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस ने रघुवरगंज मोड़ के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश की।
नसरतपुर मोड़ पुलिया के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।
घायल अभियुक्त की पहचान बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी आरजू कुरैशी पुत्र एकराम कुरैशी के रूप में हुई है।
दूसरा गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद नसीम शाह पुत्र रूस्तम शाह है, जो उसी गांव का निवासी है। घायल बदमाश को इलाज के लिए मुहम्मदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
