गाजीपुर में आकाशीय बिजली गिरी, एक की मौत, चार अन्य गंभीर रूप से झुलसे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक मछुआरे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। यह घटना नवापुर स्थित साईं मंदिर के सामने गंगा नदी के उस पार हुई, जहां 10 मछुआरे मछली पकड़ने गए थे। मृतक की पहचान त्रिलोकीनाथ बिंद पुत्र शिवनाथ बिंद, निवासी ग्राम गठिया, थाना नोहर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
घायल सुनील निषाद, कपिल निषाद, घुरहू निषाद और राजेश चौधरी को गाजीपुर के गोरा बाजार स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लगभग 10 मछुआरे प्रतिदिन की तरह गंगा नदी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान अचानक मौसम खराब हो गया और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। बिजली गिरने के बाद मौके पर मौजूद अन्य ग्रामीण पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
निषाद पार्टी के जिला संयोजक मिश्रीलाल निषाद ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि निषाद समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रोजाना गंगा नदी में मछली पकड़ने जाते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती है। उन्होंने सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की मांग की है।
