Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध शराब की तस्करी करती महिला गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र की विशेश्वरगंज पुलिस चौकी प्रभारी रोहित कुमार द्विवेदी ने टीम के साथ अवैध शराब बिक्री गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी को सूचना मिली थी कि रौजा ओवरब्रिज के नीचे खानाबदोश परिवारों के बीच अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने सादे वेश में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान मौके से पांच पेटी देशी शराब, 15 पाउच, 14 बीयर की कैन और 12 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा, बिक्री के 5,630 रुपये भी जब्त किए गए। पुलिस ने पार्वती पत्नी बड़े नामक महिला को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में गिरफ्तार महिला पार्वती ने बताया कि एक शराब दुकान का संचालक उसे अवैध शराब उपलब्ध कराता है, जिसे वह ब्लैक में बेचती है। उसने यह भी बताया कि इस धंधे में उसकी बस्ती के कई लोग शामिल हैं। पार्वती के अनुसार, दुकान बंद होने से पहले और बंदी के दौरान अधिकतर बिक्री होती है।

सूत्रों के अनुसार, इस अवैध धंधे को 'जायसवाल जी' नाम का एक युवक संचालित करता है, जिसकी शहर और ग्रामीण इलाकों में कई शराब की दुकानें हैं। बताया जाता है कि वह लंबे समय से गरीब परिवारों को जोड़कर ब्लैक मार्केट में शराब की बिक्री कराता रहा है।

पुलिस का कहना है कि महिला तस्कर की गिरफ्तारी हो चुकी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की बात कही है।
 
 '