Today Breaking News

गाजीपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में विवाद, मस्जिद के सामने पत्थर चलाए; एक घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज बाजार में बुधवार देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान विवाद हो गया। समिति सदस्यों का आरोप है कि मस्जिद के पास से गुजरते समय कुछ स्थानीय लोगों ने जुलूस पर तलवार, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया, जिसमें एक श्रद्धालु घायल हो गया।
समिति सदस्यों ने बताया कि जब विसर्जन जुलूस मस्जिद के सामने पहुंचा, तो कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए हमला करने की कोशिश की। इस दौरान एक श्रद्धालु के हाथ में तलवार से चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीच-बचाव करने गए शिवमूर्ति जायसवाल, प्रेम जायसवाल, पप्पू मधेसिया और मदन बिन्द सहित अन्य लोग सुरक्षित बच गए।

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति महाराजगंज के अध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता ने कोतवाली थाने में घटना के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत में किताबुद्दीन उर्फ सोल्जर, जामीर और आमिर पुत्र मुख्तार अहमद पर आरोप लगाया गया है। आरोप है कि इनके परिवार की कुछ महिलाएं भी इसमें शामिल थीं और उन्होंने ईंट-पत्थर फेंके। समिति सदस्यों ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि इससे पहले भी धार्मिक आयोजनों के दौरान झंडा उखाड़े जाने की घटनाएं हो चुकी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी और सदर कोतवाल दीनदयाल पांडे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि "इस तरह की घटना की सूचना मिली है। मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है। जो भी आरोपी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
 
 '