गाजीपुर में सियारों के झुंड का ग्रामीणों पर हमला 5 लोग घायल, एक को नोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जखनियां स्थित ग्रामसभा जौहरपुर में गुरुवार शाम सियारों के झुंड ने खुले में शौच के लिए निकले ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में पांच ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 7 बजे झाड़ियों से अचानक निकले सियारों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
घायलों में 75 वर्षीय रामफल राम पुत्र तुलसीराम, 24 वर्षीय पिंटू राम पुत्र लल्लन राम, 42 वर्षीय सोनू राम पुत्र रामलाल, 55 वर्षीय मुराही देवी पत्नी भोला और 40 वर्षीय सरिता देवी पत्नी जीवत राम शामिल हैं। ये सभी जौहरपुर और फूलपुर के निवासी हैं।
घायल रामफल राम के पुत्र सतीश राम ने बताया कि अधिक उम्र के कारण उनके पिता भाग नहीं पाए और सियारों ने उन्हें बुरी तरह नोच डाला। शोर मचाने पर सियारों का झुंड भाग गया, लेकिन गांव के दूसरे छोर पर जाकर उन्होंने अन्य ग्रामीणों पर भी हमला किया।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जखनियां ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी के मुक्तिधाम अस्पताल रेफर कर दिया।
हालांकि, ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश पीड़ित गरीब तबके से हैं। उनके पास वाराणसी जाने का किराया और महंगे इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी कई घायलों को वाराणसी नहीं ले जाया जा सका है।
जखनियां सीएचसी के प्रभारी डॉ. अवधेश ने बताया कि घायलों को रेबीज इंजेक्शन लगाया गया है और पट्टियां की गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विषैले जंतु के काटने पर घाव को जल्दी भरने वाला विशेष इंजेक्शन केवल वाराणसी में उपलब्ध है।
डॉक्टर ने घायलों को नियमित रूप से रेबीज इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब गांव में जंगली जानवरों ने हमला किया हो।
