Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मौके पर ही तोड़ा दम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर न्याय पंचायत के बिहारीगंज डगरा पर सुबह करीब 8 बजे एक हादसा हो गया। जौनपुर की ओर से आ रही डीएमयू ट्रेन की चपेट में आने से गोपालापुर गांव निवासी अनिल यादव (पुत्र राजा यादव) की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अनिल यादव रेलवे गेट बंद होने के बावजूद उसे पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए।

हादसे में अनिल यादव का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया और उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

अनिल यादव अपने पीछे पत्नी प्रियंका यादव, एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए हैं। वह अपने पिता के साथ खेती-बाड़ी का काम करते थे और कभी-कभी मजदूरी भी करते थे। खानपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 
 '