Today Breaking News

गाजीपुर में दीपावली-छठ पर्व के चलते अधिकारियों ने पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया, व्यापारियों को दिए निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दीपावली और डाला छठ पर्व से पहले प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पटाखों की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी (एडीएम) दिनेश कुमार, सीओ सिटी शेखर सेंगर, एसडीएम सदर और मुख्य अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी की संयुक्त टीम ने वयेपुर, झिगुरपट्टी और जंगीपुर क्षेत्रों की दुकानों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानों के लाइसेंस, उनके नवीनीकरण और स्टॉक रजिस्टर की गहनता से जांच की। यह भी सुनिश्चित किया गया कि दुकानों और गोदामों में सुरक्षा के आवश्यक साधन, जैसे अग्निशामक यंत्र, बालू और पानी, पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।

अधिकारियों ने दुकान संचालकों को कड़े निर्देश दिए कि वे केवल शासन द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करें। उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध या असुरक्षित गतिविधि से बचने की सख्त हिदायत दी गई।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी ने बताया कि दीपावली और डाला छठ के मद्देनजर पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण या बिक्री करने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
 
 '