Today Breaking News

गाजीपुर में रैंप विवाद में 11 बदमाश गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गिरफ्तार किए गए सभी 11 बदमाशों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में पीड़ित धर्मेंद्र उर्फ मुलायम यादव ने पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उनका भी चालान कर दिया, जो एक हैरान करने वाला पहलू है।
धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को बताया कि उनके विपक्षी विनोद यादव ने सार्वजनिक गली में असलहाधारी बदमाशों के दम पर रातोंरात सीढ़ी का रैंप बनवा दिया था। उन्होंने 112 और स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी थी।

पुलिस के पहुंचने पर कुछ बदमाश भाग गए, लेकिन 11 को घेराबंदी कर पकड़ा गया। हालांकि, काफी प्रयास के बाद भी कोई हथियार बरामद नहीं हो सका। पीड़ित ने यह भी बताया कि विपक्षी ने पहले रैंप न बनाने का आश्वासन दिया था।

प्रभारी थानाध्यक्ष शिवमणि सेन ने बताया कि इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया गया है। मामले की छानबीन जारी है और सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गांव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
 
 '