Today Breaking News

गाजीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का एसपी डॉ. ईरज राजा ने किया उद्घाटन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस कार्यालय का उद्देश्य नगर क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना है। इसे आधुनिक सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए विकसित किया गया है।
उद्घाटन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय का निरीक्षण किया और इसकी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह नया कार्यालय नगर क्षेत्र में पुलिसिंग कार्यों की गति और पारदर्शिता बढ़ाने में सहायक होगा। एसपी ने आधुनिक एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह कार्यालय जनसुरक्षा और कानून व्यवस्था के बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, प्रतिसार निरीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने नए कार्यालय परिसर की सुविधाओं का अवलोकन किया और इसे प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत उपयोगी बताया। उद्घाटन कार्यक्रम का समापन औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
 
 '