Today Breaking News

गाजीपुर में तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, पुजारी की दर्दनाक मौत; चालक फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में धरवा गैस गोदाम के पास बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टीवीएस बाइक सवार पुजारी सुदामा बिंद (55) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
चौकियां मोड़, चक अब्दुल सत्तार निवासी सुदामा बिंद श्रीगंज स्थित अपनी ससुराल गए थे। घर लौटते समय धरवा गैस गोदाम के पास गाजीपुर से वाराणसी जा रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुदामा सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने भागने में ही भलाई समझी और वह वाहन समेत फरार हो गया।
सूचना मिलते ही नंदगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के बेटे हनुमान बिंद की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हादसे ने सुदामा बिंद के परिवार को गहरे सदमे में डुबो दिया। उनकी पत्नी विमली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। सुदामा अपने पीछे तीन बेटों और एक बेटी को छोड़ गए हैं। स्थानीय लोगों में भी इस हादसे को लेकर गहरा आक्रोश है। सुदामा एक सम्मानित पुजारी थे, और उनकी अचानक मौत ने पूरे समुदाय को झकझोर दिया है।
 
 '