Today Breaking News

रेलवे ने छठ पूजा पर चलाईं विशेष ट्रेनें, गाजीपुर-बलिया-छपरा रूट पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने दीपावली और छठ महापर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ी संख्या में पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न रूटों पर ट्रेनों की व्यवस्था की है ताकि उन्हें घर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
छठ पर्व के दौरान गाजीपुर सिटी, बलिया और छपरा मार्ग के यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। इसी क्रम में, 23 अक्टूबर, 2025 को गाड़ी संख्या 01432 गाजीपुर सिटी – पुणे विशेष ट्रेन रात 10:40 बजे गाजीपुर सिटी से रवाना होगी। यह ट्रेन औडिहार, जौनपुर और वाराणसी होते हुए पुणे पहुंचेगी।

इसके अतिरिक्त, गाड़ी संख्या 09041 उधना – बलिया विशेष ट्रेन 23 अक्टूबर को सुबह 06:40 बजे उधना से चलेगी। यह वाराणसी, जौनपुर, औडिहार और गाजीपुर सिटी होते हुए बलिया पहुंचेगी। वहीं, पाटलिपुत्र-बलिया विशेष ट्रेन (05297) सुबह 08:15 बजे पटना से रवाना होकर छपरा, मांझी, सहतवार होते हुए बलिया पहुंचेगी। वापसी में, बलिया-पाटलिपुत्र विशेष ट्रेन (05298) दोपहर 01:00 बजे बलिया से प्रस्थान करेगी।

इनके अलावा, बनारस से मुंबई (01032, 01052), कोलकाता से मऊ (05063), गोरखपुर से डिब्रूगढ़ (05977) और लालकुआं से कोलकाता (05060) सहित कई अन्य विशेष ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा।

त्योहारों के दौरान यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए वाराणसी मंडल के छपरा और बनारस स्टेशनों पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल, पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, चिकित्सा सुविधा, जन सूचना स्पीकर और वीडियो पैनल लगाए गए हैं। साथ ही, सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन मुक्त क्षेत्र घोषित कर यात्रियों के सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
 
 '