Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के गहमर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 12 घंटे के भीतर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह घटना सेवराई क्षेत्र में हुई। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
मंगलवार सुबह गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए ददन चौधरी (41), पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर चौधरी, निवासी सायर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। महिला ने बताया कि उसकी बेटी शौच के लिए गई थी, तभी यह घटना हुई।

मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सायर से भदौरा रेलवे स्टेशन की ओर भागने की फिराक में है।

मंगलवार शाम पुलिस ने मनिया पुलिया के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लगी, जिससे वह गिर गया।

कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को मंगलवार शाम मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। उसे चिकित्सीय उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। आरोपी के पास से एक अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
 
 '