Today Breaking News

गाजीपुर में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, चाइल्ड हेल्पलाइन ने अस्पताल पहुंचाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे सड़क किनारे एक नवजात शिशु लावारिस अवस्था में मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी अभिषेक कुमार ने चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही महिला कल्याण विभाग और चाइल्ड हेल्पलाइन गाजीपुर की टीम सक्रिय हो गई। हेल्पलाइन सुपरवाइजर अंशु राय और केश वर्कर जितेंद्र दुबे ने बिरनो थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार को सूचित किया। पुलिस टीम और हेल्पलाइन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नवजात को सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया।

बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो भेजा गया। वहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर देखभाल के लिए गाजीपुर स्थित नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एनएससीयू) रेफर कर दिया।

फिलहाल शिशु का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
 
 '